
बधाई एवं शुभकामनाएं दी
अम्बिकापुर । धैर्य और कठिन परिश्रम के बल पर आप सफलता के मुकाम तक पहुंच सकते हैं, परिस्थिति कैसे भी हो आप सकारात्मक ऊर्जा और कठिन परिश्रम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। ऐसा कहना है कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) में ऑल इंडिया टॉप करने वाले श्री शुभम अग्रवाल का। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विलास भोसकर से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने शुभम की सफलता पर शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शुभम को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रथम प्रयास में एसएससी सीजीएल में ऑल इंडिया टॉप कर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपकी सफलता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करेगी।
शुभम ने अपना सक्सेज मंत्र बताते हुए कहा कि सफलता के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है। मुझे यह सफलता एक दिन में नहीं मिली है। पिछले 6 से 7 सालों से लगातार कठिन परिश्रम की। तब जाकर यह सफ़लता मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई एग्जाम दिए हैं। फर्स्ट अटेंम पास करने के बाद अगले स्टेज में निराशा हाथ लगी। लेकिन मैंने अपना मनोबल गिरने नहीं दिया। कठिन परिश्रम करता रहा जिसके बदौलत आज सफलता मिली। उन्होंने बताया कि वे मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने विकल्प के तौर पर कोचिंग क्लास भी चलाया। जिससे आर्थिक तनाव कम हुआ और कड़ी मेहनत की कलेक्टर से सम्मान मिलने पर शुभम ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डीके कश्यप,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार सिन्हा, एसपीओ श्री रविशंकर पांडेय, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।