
जिले में 07 स्वीकृत संविदा पदों के लिए 6 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके पश्चात, 20 मार्च 2025 को जिला मिशन समन्वयक के लिए साक्षात्कार एवं जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की गई।
रिक्त पदों की स्थिति
जेण्डर विशेषज्ञ (अनुसूचित जनजाति वर्ग) के पद पर कोई पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण रिक्त है एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद अभ्यर्थियों द्वारा अनुभव संबंधी स्पष्ट दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण रिक्त।
कौशल परीक्षा का परिणाम सरगुजा जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.surguja.gov.in तथा जिला कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।