कांकेर । जिले में 01 जून से अब तक कुल 1349 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा भानुप्रतापपुर तहसील में 1883 मिलीमीटर तथा सबसे कम सरोना तहसील में 961.2 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार कांकेर तहसील में 1103.6 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 1382.4, अंतागढ़ में 1445.4, पखांजूर में 1780.5 और नरहरपुर में 1106.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में भानुप्रतापपुर तहसील में सबसे अधिक 183.1 मिलीमीटर और सरोना तहसील में सबसे कम 81.8 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक
रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…