पटना ,21 जुन ,(पटना ब्यूरो अतीश दीपंकर )| रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने आज शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कल 22 जुन से स्पेशल ट्रेन के 4 फेरे दानापुर और एसएमभीबी, बेंगलूरु के मध्य परिचालित की जायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है –
गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 जून तथा 6 एवं 13 जुलाई, गुरूवार को दानापुर से 18.10 बजे खुलकर 18.39 बजे आरा, 19.30 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,रूकते हुए शनिवार को 18.20 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी,बेंगलूरु- दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 जून तथा 2, 9 एवं 16 जुलाई, रविवार को एसएमभीबी,बेंगलूरु से 7.40 बजे खुलकर मंगलवार को 4.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 5.35 बजे बक्सर, 7.10 बजे आरा रूकते हुए 8.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे ।