सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बुधवार को सात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया . पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे पूना नर्कोम ‘‘नई सुबह, नई शुरुआत‘‘ अभियान से प्रभावित होकर सात नक्सलियों – मड़कम मासा, माड़वी हिरमा, मड़कम भीमा, मड़कम बण्डी, मड़कम नंदा, सोड़ी जोगा और लछिन्दर- ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली मिलिशिया सदस्य, चेतना नाटय मंडली के सदस्य और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ एर्राबोर थाना क्षेत्र में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने बताया कि आत्मसर्मिपत नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी.