
मनीषा नगारची (रायपुर ब्यूरो )
दंतेवाड़ा/ गीदम दिनांक 07 जून को ग्राम कासोली में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आग़ाज़ हुआ शुरुआत में k.c c 11 एवं मुस्तलनार के मध्य खेल में k.c.c 11 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया उद्घाटन में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुदराम सरपंच श्री शैलेश अटामी उपसरपंच श्री चैतराम भास्कर माटी पुजारी श्री जामु राम अटामी, संजय राठौर क्रिकेट कमेटी के मंगल सिंह अटामी दिलीप कुमार , माहरु राम सुरेश कश्यप सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे