प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर सूरजपुर जिले में केंन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने किया धन्यवाद

अम्बिकापुर 08 दिसम्बर 2024/ सूरजपुर जिले में केंन्द्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने पत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में लिए जा रहे निर्णयों से क्षेत्र की जनता कृतज्ञ है, अभिभूत है। क्षेत्र में केंन्द्रीय विद्यालय खुलने से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी, बल्कि आदिवासी बच्चों को भविष्य उज्जवल बनाने के लिए भी अच्छे अवसर प्राप्त होगें।

इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान को भी धन्यवाद दिए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि  यह निर्णय न केवल इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उन्नत करेगा बल्कि यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए नए अवसर भी प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है । यह विद्यालय क्षेत्र के होनहार गरीब बच्चों के जीवन को उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा।

  • Related Posts

    नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में हुआ स्वैच्छिक  रक्तदान  शिविर का आयोजन

    अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ नगर निगम अंबिकापुर कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम कमिश्नर श्री डी.एन. कश्यप ने रक्तदान कर शिविर को शुरुआत की।…

    पीसी पीएनडीटी के संबंध में कलेक्टर ने नर्सिंग होम संचालकों की ली बैठक

    कलेक्टर के सख्त निर्देश, एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग होम के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *