Friday, October 18

Tag: Chirayu’s team successfully operated Chirayu Yojana benefited more than one and a half lakh children in the district

एक वर्षीय नव्या को हुआ था हाइड्रोसिफेलस बीमारी, चिरायु की टीम ने कराया सफलता पूर्वक ऑपेरशन चिरायु योजना से जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को मिला ला
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

एक वर्षीय नव्या को हुआ था हाइड्रोसिफेलस बीमारी, चिरायु की टीम ने कराया सफलता पूर्वक ऑपेरशन चिरायु योजना से जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को मिला ला

रायगढ़, 16 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष जिले के 01 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कराते हुए जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का चार चरणों में स्क्रीनिंग की जाती है। बच्चों में 35 तरह की बीमारियों का चिरायु में इलाज का प्रावधान है। जांच में पाई गई बीमारी के उपचार हेतु छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य उच्च संस्थानों में बच्चों को भेजा जाता है। सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा समस्त विकासखण्ड में व्हीएचएनडी सत्र के दौरान आरबीएस की टीम शासकीय आंगनबाड़ी व स्कूल में पढऩे वाले ग्रामों में बच्चों को जाकर चिन्हित कर उनके गंभीर बीमारियों का उपचार कराती है। विकासखण्ड पुसौर ग्राम सिंगपुरी की नव्या यादव उम्र 1 वर्ष जो जन्म के...