Friday, October 18

Tag: Parsai’s masterpiece ‘Ek Ladki Paanch Deewane’ staged on Jan Manch

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमलेश्वर पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का पहला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफाइड उप स्वास्थ्य केंद्र बना
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमलेश्वर पाटन जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ का पहला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफाइड उप स्वास्थ्य केंद्र बना

- तीन साल तक मिलेगी केंद्र की सहायता दुर्ग 28  नवंबर 2022/ अमलेश्वर का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर छत्तीसगढ़ राज्य का पहला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफाइड उप स्वास्थ्य केंद्र बन गया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है। इस बड़ी घोषणा के साथ ही अमलेश्वर के वैलनेस सेंटर को 3 साल तक केंद्र की सहायता मिलेगी जिससे यहां बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं में और भी मजबूती आएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि केंद्र की टीम ने सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां सुविधाएं देखी। हेल्थ वैलनेस सेंटर में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया। डॉ शर्मा ने बताया कि यहां टीम ने मरीजों से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की ओपीडी की जानकारी ली। आवश्यक उपकरणों की स्थिति देखी तथा व्यापक रूप ...
जनमंच पर हुआ परसाई की कृति ‘एक लड़की पांच दीवाने का मंचन’
खेल-मनोरंजन, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जनमंच पर हुआ परसाई की कृति ‘एक लड़की पांच दीवाने का मंचन’

रायपुर. छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी ने सड्डू स्थित जनमंच में ‘एक लड़की पांच दीवाने‘ नाटक का मंचन किया. हरिशंकर परसाई की व्यंग्य कथा पर यह नाट्य प्रस्तुति रचना मिश्रा के निदेशन में हुई. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हरिशंकर परसाई अपने वक्त से बहुत आगे की बात बेहद चुटिले अंदाज में लिखते थे. इस नाटक में एक लड़की है और उसके पांच आशिक है... करीब पांच दशक पहले लिखे इस कथा की नायिका अपने सभी आशिकों के मन में प्यार का भ्रम पैदा करती है, लेकिन जब जीवन साथी चुनने की बारी आती है तो आज की आधुनिक युवती की तरह ही उस शख्स का चुनाव करती है जो जिंदगी में सैटल है. परसाई के इस कहानी को रचना मिश्रा के निर्देशन में उनके सहयोगियों ने बेहद ही शानदार ढंग से मंच पर उतारा. एक मोहल्ले में कैसे एक लड़की के सभी दीवाने अपने अपने ढंग से उसे रीझाने आते हैं. इसे नाट्य रूप में पेश करने के लिए भव्य सेट डिजाइन किया...