Thursday, March 28

शिक्षक प्रमिला साव को मिला संभाग स्तरीय शिक्षा श्री सम्मान 

कांकेर।  शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिये स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय पटौद की व्याख्याता प्रमिला साव को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के अन्तर्गत शिक्षा श्री सम्मान और दस हजार रुपये के चेक से संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग आर. पी. आदित्य ने सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय जगदलपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक ने शिक्षकों से कहा कि अध्ययन में पिछड़े विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें अतिरिक्त समय देकर पढ़ाएं और शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने और गुणवत्ता के क्षेत्र में और बेहतर प्रयास करें। प्रमिला साव को कोरोना काल में कांकेर जिले सहित राज्य के अन्य जिलों के बच्चों को अधिकाधिक संख्या में ऑनलाईन क्लास में अध्यापन कराने, सहायक शिक्षण सामाग्री द्वारा विज्ञान व रसायन विषय को सरल व रुचिकर बनाते, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में नवाचार, बस्तर की संस्कृति और विरासत के बारे में समय- समय पर अरपा रेडियो द्वारा प्रचार-प्रसार आदि कार्यों के लिये पुरस्कृत किया जा चुका है। हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में चालीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग में फूड फेस्टिवल एवं चित्रकला प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अब राज्य स्तर पर अपनी प्रस्तुती देंगी। साथ ही जब प्रमिला साव के मार्गदर्शन में रा. बा. वि.कां. में पटौद के बच्चों का प्रोजेक्ट लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर के लिये चुना गया है। प्रमिला साव के सम्मानित होने पर भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, आर. पी. मिरे डी.एम.सी. समग्र शिक्षा कांकेर, नवनीत पटेल सेजस नोडल अधिकारी, दीपक ठाकुर खण्ड शिक्षा अधिकारी, नितेश उपाध्याय, संकुल समन्वयक पटौद, डी. एस. निषाद प्राचार्य सेजस पटौद एवं समस्त पटौद स्टाफ, तथा पालक एवं शाला विकास प्रबंधन समिति पटौद तथा विद्यालय की पूर्व प्राचार्य (सेवानिवृत्व) उर्मिला गायकवाड़ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संयुक्त संचालक के द्वारा एकलव्य विद्यालय के डॉ. प्रमोद शुक्ल, आसना के प्राचार्य रमेश उपाध्याय, एम.एल.बी. की करमजीत कौर, चारामा के करिहा के प्राचार्य कृष्ण कुमार गंजीर, कोण्डागांव के शिक्षक नेताम को भी शिक्षा श्री पुरस्कारों के लिये सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *