केशकाल विधायक संतराम नेताम निवास में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 138वां स्थापना दिवस पर संगठन के प्रदेश सचिव सगीर अहमद कुरैशी ने पार्टी की झण्डा फहराकर सलामी दी
केशकाल – अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 138वां स्थापना दिवस सम्पूर्ण देश एवं राज्य में कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया है इस अवसर पर दिनांक 18/12/2022 को संतराम नेताम विधायक केशकाल निवास में पार्टी के झण्डारोहण पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से किया गया इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ट कांग्रेस नेता सगीर अहमद कुरैशी एवं स्थानीय बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान पार्टी की झण्डा फहराकर सभी कार्यकर्ताओं ने झण्डे को सलामी दी। इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा में दिनांक 28/12/2022 को वरिष्ट कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लद्दू राम उइके एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री की गरीमामयी उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के धनोरा कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश बेलसरिया के नेतृत्व में ईरागांव से घसिया सेठिया, सुरेन्द्र नेगी, हरिराम नाग, तोड़ासी से जगेश पटेल एवं अन्य बाड़ागांव से संतुराम नाग धनोरा से वरिष्ट नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लद्दूराम उइके पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री, रमेश बेलसरिया, प्रवीण बरनवाल, हिमांशु मरापी, नवीन अग्निहोत्री, रवि ध्रुव, नीलेश नेगी, मुकेश पाण्डे, निरोज एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे धनोरा में आयोजित 138वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति स्व. इंदिरा गाँधी के चित्र पर माल्यअर्पण करते हुए वंदन किया गया।