कलेक्टर ने सुबह सुबह नगर भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली 

शहर के चौक चौराहों पर लगी 16 बंद लाइट को ठीक करवाने के निर्देश 
रात के समय में शहरों में रोशनी होनी जरूरी 
  शहरों के दुकानदार अपने आस पास के कचरे को कचरा डिब्बा में ही डालेंगे 
 बाल उद्यान में पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश 
नगर पालिका अधिकारी नियमित शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था देखें
जशपुरनगर 30 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज जशपुर नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को शहर की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। शहर के नालियों को भी साफ करने के लिए कहा। शहर के खराब लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की लोगों का आवागमन रहता है शहरों में रोशनी अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। शहर के चौक चौराहों पर गीला कचरा और सुखा कचरा रखने के लिए कचरा डिब्बा भी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुकानदारों को भी अपने आस पास के कचरों को इकट्ठा करके कचरा डिब्बा में डालने के निर्देश दिए हैं।
        कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों के द्वारा नियमित घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं।  कलेक्टर शहर की 16 बंद लाइट को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने शहर के बाल उद्यान का निरीक्षण करके परिसर में पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं। शौचालय को भी ठीक करवाने के लिए कहा है। नगर पालिका  अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बाल उद्यान के नया शौचालय बनाने की स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र काम चालू किया जाएगा।
          कलेक्टर ने एसएलआरएम केंद्र का भी अवलोकन किया और अनुपयोगी समान को निविदा निकालकर विक्रय करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कचरा कलेक्शन करने वाली हरित जशपुर क्षेत्र समिति की स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करके जानकारी ली समूह की महिलाओं ने बताया कि कचरा कलेक्शन करने के बाद बेकार की चीजें जैसे प्लास्टिक और कपड़ा से पैर दानी,झूमर, टोकरी,चटाई, गुलदस्ता बनाया जा रहा है। जिसका विक्रय से समूह को आमदनी भी अच्छी हो रही है। कलेक्टर ने कम्युनिटी हॉल के बगल में रानी सती उघान का अवलोकन करके साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
  • Related Posts

    जिले के कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का किया गया सम्मान

    जनपद पंचायत जशपुर में किसानों के लिए कृषि संगोष्ठी ,किसान मेला और प्रशिक्षण का किया गया आयोजन जशपुरनगर 21 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार…

    बगीचा एसडीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन वेतन काटने के दिए निर्देश

    जशपुरनगर 21 दिसम्बर 2024/ बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश विगत दिवस 19 दिसंबर 24  को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *