कमिश्नर ने दी संभागस्तरीय अधिकारियों को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण का दायित्व

जगदलपुर, 16 नवम्बर 2022/ बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का सत्त निरीक्षण, पर्यवेक्षण हेतु संभागस्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लागाई गई है। कमिश्नर श्री धावड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी शालाओं में सुपोषण मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक, लोक सेवा गांरटी अधिनियम, वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आश्रम, छात्रावास, उप स्वास्थ्य केन्द्र सर्वभौमि पी.डी.एस, जल जीवन मिशन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और समर्थन मूल्य पर धान-मक्का उपार्जन के कार्य की सत्त निरीक्षण, पर्यवेक्षण हेतु संभागस्तरीय अधिकारियों को विकासखण्ड के ग्रामों-पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है।
जिसमें बस्तर जिले के दरभा विकासखण्ड और सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के लिए उपायुक्त श्री बीएस सिदार, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के लिए संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड श्री श्रीनिवास मंगम, तोकापाल, बास्तानार विकासखण्ड के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मण्डल के अधीक्षण अभियंता श्री अमित गुलहरे, जगदलपुर विकासखण्ड के लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के श्री मिथलेश अवस्थी, बस्तर और बकावण्ड विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीएल टेकाम, कांकेर जिले भानुप्रतापुर, चारामा विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मण्डल कांकेर श्री पवन अग्रवाल, नरहरपुर, कांकेर विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मण्डल कांकेर श्री अमित डलहरे, दुर्गकोंदल, कोयलीबेड़ा, अंतागढ़ विकासखण्ड के लिए पशु चिकित्सा सेवाए संयुक्त संचालक श्री देवेन्द्र नेताम, और संयुक्त पंजीयक सहाकारी संस्थाएं श्री एलएल बृंझ को बनाया गया है।
इसी प्रकार दन्तेवाड़ा जिले के दन्तेवाड़ा, गीदम विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता जल संसाधन श्री केएन भण्डारी, कटेकल्याण, कुआकोंडा विकासखण्ड के लिए धीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य सेवाएं यांत्रिकी सेवा श्री केएन कश्यप, नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखण्ड के लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डाॅ. डी. राजन, ओरछा विकासखण्ड के लिए संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग श्री आरपी आदित्य, बीजापुर जिले के बीजापुर विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता क्रेडा श्री एसके शुक्ला,भैरमगढ़ विकासखण्ड के लिए कार्यपालन अभियंता क्रेडा श्री डीडी सिदार, उसूर और भोपालपटनम विकासखण्ड के लिए संयुक्त संचालक कृषि बस्तर संभाग श्री एमएस धु्रव, कोण्डागांव जिले माकड़ी, कोण्डागांव विकासखण्ड के लिए डिप्टी कलेक्टर, कार्यालय आयुक्त बस्तर श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, फरसगांव, केशकाल और बडेराजपुर विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मण्डल कोण्डागांव श्री ज्ञानेश्वर बारापात्रे, और कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड विभाग श्री पुरूषोतम साहू, सुकमा जिले सुकमा और कोन्टा विकासखण्ड के लिए अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एच के चंदनिया को दायित्व सौपा गया है।

Related Posts

नारी शक्ति का हुआ सम्मान महतारी वंदन ने बढ़ाया मान महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित विष्णु देव सरकार

हितग्राही महिलाओं को अब तक 6530.41 करोड़ रूपए की मदद जगदलपुर 26 दिसंबर 2024/ छत्तीसगढ़ महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा के उद्देश्य से विष्णु देव सरकार द्वारा…

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *