आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की समीक्षा

भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें। प्रवासी भारतीय अच्छी स्मृतियाँ लेकर वापस जाएँ। कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज रात्रि में निवास से प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम समीक्षा कर रहे थे। कॉन्फ्रेसिंग में अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने तैयारियों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियाँ बताने का दुर्लभ अवसर है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्रम जीरो डिफेक्ट के साथ हो। व्यवस्थाओं के संबंध में अगर कोई बात ध्यान में आती है तो तत्काल मुझे अवगत कराएँ, जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्लोबल गार्डन का कार्यक्रम 8 जनवरी को करें, जिसमें पौधे लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि योगा का कार्यक्रम 10 जनवरी को करें। प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और 10 जनवरी को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु का आगमन होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और टीम मध्यप्रदेश को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कर्त्तव्य-पथ पर डटे हुए हैं। अगर कोई आवश्यकता हो तो मैं फोन पर भी उपलब्ध रहूंगा।

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने अवगत कराया कि इन्दौर शहर की साफ-सफाई हो गई है। शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है। कार्यक्रम में युवाओं को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी की व्यवस्थाएँ भी पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी और लाइजनिंग अधिकारी अपने-अपने कार्यों का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं।

Related Posts

चित्रकूट के समग्र विकास का प्लान समेकित रूप से हो क्रियान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्राकृतिक सौंदर्य और मूल स्वरूप कायम रखते हुए किये जायेंगे विकास कार्य मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में की प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत पर स्थित कामतानाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *