Tuesday, September 17

*भाजपा की जागीर बनने से रोके गुजरात की जनता : रिजवी*

रायपुर। दिनांक16/11/2022। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने गुजरात प्रदेश के जागरूक रहवासी भाई एवं बहनों से अपेक्षा करते हुए आव्हान किया है कि विगत् सत्ताईस वर्षों से भाजपा गुजरात में काबिज है तथा अब वह प्रदेश को अपनी जागीर समझने लगी है। भाजपा अपनी मनमानी हरकतों से बाज़ नहीं आ रही है, परन्तु आसन्न चुनाव में उसे मुंह की खानी पड़ेगी। मंहगाई से त्रस्त जनता तथा बेरोजगारी से परेशानहाल शिक्षित युवा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लच्छेदार भाषणों के प्रलोभन में आने वाले नहीं है।

रिजवी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को गुजरात में भावी पराजय का पूर्वाभास हो चुका है। गुजरात में भाजपा की डूबती नाव को बचाने की भरसक प्रयास करने में रात-दिन लगे हुए हैं। सीटों की संख्या को बढ़ाने की जुगत में हर तरह के प्रलोभन, संकल्प पत्र में शामिल करने प्रयासरत है। स्वयं नरेन्द्र मोदी जी कुछ दिनों पूर्व हिमाचल प्रदेश में घूम-घूम कर दूसरे दलों द्वारा किए जाने वाले वादों को रेवड़ी की संज्ञा दे चुके हैं। अब वही स्वयं गुजरात चुनाव में रेवड़ी के साथ-साथ रबड़ी वाले वादे बांटते फिर रहे हैं परन्तु गुजरात की जनता भाजपा सरकार को बदलने का प्रण कर चुकी है। विगत् दो-तीन साल से गुजरात में भाजपा से प्रताड़ित और निराश हो चुकी जनता इस बार भाजपा की रेवड़ी के प्रलोभन में कदापि आने वाली नहीं है तथा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेसी सरकार लाने का ठोस निर्णय ले चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *