राष्ट्रपति ने भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

New Delhi (IMNB).राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने  (22 अक्टूबर, 2024) नई दिल्ली में भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

 

 

 

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ठक्कर बापा स्मारक सदन की उनकी यात्रा किसी पवित्र स्थान की यात्रा के समान है। उन्होंने ठक्कर बापा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारतीय आदिम जाति सेवक संघ ठक्कर बापा के आदर्शों के साथ काम कर रहा है। यह आदिवासी समाज में व्याप्त गरीबी, अशिक्षा और खराब स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह संघ लड़कियों और महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय आदिम जाति सेवक संघ से जुड़े लोग ठक्कर बापा द्वारा स्थापित जन सेवा के आदर्शों का पालन करते हुए भविष्य में भी अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेंगे।

 

 

  • Related Posts

    खनन श्रमिकों की सुरक्षा और उनका कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : जी. किशन रेड्डी

    केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला क्षेत्र पर आयोजित एक दिवसीय छमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की कोयला मंत्री ने कोयला क्षेत्र में उन्नत दक्षता…

    रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री का प्रारंभिक वक्तव्य

    New Delhi (IMNB). Excellency, मैं आपकी मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि BRICS Summit के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *