टीकमगढ़ जिले में 4 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का कार्यक्रम
भोपाल(IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का कार्यक्रम उत्साहपूर्ण, व्यवस्थित और उद्देश्यपूर्ण हो। योजना में जिले के सभी 8 हजार हितग्राहियों के हाथों में स्वीकृति पत्र पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में टीकमगढ़ जिले में 4 जनवरी को होने वाले योजना के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर टीकमगढ़ बैठक में वर्चुअली शामिल हुए और कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ जिले का कार्यक्रम ऐसा हो, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने। कार्यक्रम का बेहतर प्रचार-प्रसार हो, जिससे जन-जन तक संदेश पहुँचे। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रचारित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पट्टों का वितरण गरीबों के लिए बड़ी सौगात है। गरीबों की मांग के अनुरूप पट्टे देने का कार्य किया गया है।