अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति एवं महिला बाल कल्याण योजना का हक मारकर महतारी वंदन योजना में पैसा बांट रही राज्य सरकार

रायपुर/ 16 जून 2024 /प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार मोदी की गारंटी के नाम से शुरू की गई महतारी वंदन योजना को चलाने अनुसूचित जनजाति ,अनुसूचित जाति एवं महिला बालिकाओं के साथ अन्याय कर रही है। भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना की किस्त देने के लिए इन योजनाओं के फंड उपयोग कर रही है जिसके चलते अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,एवं महिला बाल कल्याण योजना में चलाई जा रही योजनाएं बंद पड़ी है। आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी में बताया गया है कि अनुसूचित जनजाति योजना से 4 अरब 71 करोड़ 20 लाख 2200 रुपए, अनुसूचित जाति योजना से 4 अरब 56 करोड़ रुपए, महिला बाल कल्याण योजना की 6 अरब 20 करोड़ 30 लाख50 रु कुल 15 अब 47 करोड़ 50 लाख 52 हजार200रु महतारी वंदन योजना में खर्च की गई है यह जानकारी 23- 2 -2024 को दिया गया है.

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने वृद्धा पेंशन और परित्यागता पेंशन को बंद कर दिया है वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिला एव बालिकाओं के बेहतरी के लिए चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा कल्याण, बाल कल्याण, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी की सेवाएं, पौष्टिक खाद्य और पेय का वितरण, विशेष पोषाहार कार्यक्रम, महिला कल्याण जैसी योजनाएं प्रभावित हुई है।राज्य सरकार महतारी वंदन योजना को चलाने में असमर्थ नजर आ रही है

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार को महतारी वंदन योजना के लिए अलग से फंड की व्यवस्था करनी चाहिए और अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और महिला एवं बाल कल्याण विकास के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को पूर्व की तरह चलाना चाहिए।

Related Posts

बेमेतरा कुटुम्ब न्यायालय भवन का हुआ भूमिपूजन व शिलान्यास

*राज्य के सभी जिलों में गुणवत्तायुक्त तथा सर्वसुविधायुक्त न्यायालय व आवासीय भवन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता: मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ मुख्य न्यायाधिपति श्री न्यायमूर्ति रमेश…

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन का 23 एवं 24 अक्टूबर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 23 एवं 24 अक्टूबर को कोरबा जिल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री देवांगन निर्धारित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *