सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों की सच्चाई आएगी सामने, CCTV फुटेज और डीवीआर जब्त; FSL बताएगी छेड़छाड़ हुई या नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में मारपीट और छेड़छाड़ की आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारी शुक्रवार शाम स्वाति के साथ सीएम के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने करीब 45 मिनट रहकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया और आवास में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने कुछ नमूने लिए।

नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास में हुई बदसलूकी मामला बेहद गर्मा गया है और इस पर सियासत भी चरम पर है। गुरुवार को स्वाति की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है।

जहां गुरुवार देर रात स्वाति की एफआईआर और मेडिकल हुआ। वहीं सुबह ही पुलिस उनका बयान दर्ज कराने उन्हें लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंची

दोपहर होते-होते दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम सीएम आवास पर सुबूत जुटाने पहुंची और शाम तक पुलिस ने क्राइस सीन भी रीक्रिएट किया।

जब्त किया सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और डीवीआर

इसी दौरान पुलिस ने सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और डीवीआर को जब्त कर लिया है। यह काम पुलिस ने फोरेंसिक टीम के सामने किया।

अब पुलिस इसे जांच के लिए एफएसएल को भेजेगी। जांच से पता चलेगा कि घटना के बाद फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है अथवा नहीं। अगर छेड़छाड़ की बात सामने आएगी तब मुकदमे में पुलिस सुबूत मिटाने की धारा भी जोड़ेगी।

पुलिस कर रही इन बातों का पता

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार जब स्वाति मालीवाल की पिटाई कर रहे थे तब मुख्यमंत्री वहां थे या नहीं।

अगर उनकी मौजूदगी का पता लगेगा तब पुलिस उन्हें भी केस में आरोपित बना सकती है। उधर विभव की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम दिल्ली और पंजाब में छापेमारी कर रही है।

Related Posts

ग्राम पंचायत बोरसी में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

ग्रामीणों की मांग, शिकायत और समस्याओं को सुनकर गंभीरतापूर्वक किया गया निराकरण फसल चक्र परिवर्तन के लिए किसानों को किया गया प्रोत्साहित शिविर में मिले 362 में से अधिकांश आवेदनों…

पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय 24 और 25 अक्टूबर को रहेगा बंद

रायपुर । पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय में 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आवगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय में आवश्यक मरम्मत,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *