पूर्व सांसद स्व. दिलीप सिंह जुदेव का पुत्र राजा प्रबलप्रताप सिंह जुदेव का केशकाल आगमन व संबोधन
केशकाल – बिलासपुर संभाग के जशपुर जिले के पूर्व सांसद रहे स्व. दिलीप सिंह जुदेव के पुत्र राजा प्रबलप्रताप सिंह जुदेव का आज दिनांक 26/12/2022 को बस्तर प्रवास के दौरान बस स्टैंड केशकाल में पहुचने पर बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद् के नेता नीरज अग्निहोत्री एवं अन्य सदस्यों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राजा प्रबलप्रताप सिंह जुदेव ने कहा है की बस्तर मेंधर्मान्तरित हुए परिवार का वापसी जरुर होगा उसके लिए मेरे और मेरे साथियो द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा करके वास्तविक जानकारी लेने के उदेश्य से मै और मेरे साथी आज बस्तर के दौरे पर पहुचने की बात कही उपरोक्त जानकारी राजा प्रबलप्रताप सिंह जुदेव एवं साथियों को केशकाल के बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा केशकाल पहुचे धर्मांतरण के विरूद्ध केशकाल मे हिन्दू नेताओ का जोरदार स्वागत -छग के दिग्गज राज नेता राजा स्व. दिलीप सिंह जुदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहिंत छग के तमाम हिन्दू नेताओ ने धर्मांतरण मुक्त बस्तर छत्तीसगढ़ उद्देश्य को लेकर बस्तर यात्रा प्रवास किया, ज्ञात हो पुरे बस्तर संभाग सहिंत छग मे विहिप बजरंगदल लगातार धर्मांतरण के विरूद्ध संघर्षरत है,इस संघर्ष का परिणामस्वरूप लगातार पुरे बस्तर संभाग मे अपने धर्म संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ के लिए काफी जागृति आई है और अब विहिप बजरंगदल का यह संघर्ष एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है जीसमे पुरे बस्तर संभाग के ग्रामीणो की स्वस्फुर्त सहभागीता भी हो चली है, जीससे गांव गांव मे बहला-फुसलाकर व सेवा की आड मे धर्मान्तरित ग्रामीणो की घर वापसी भी प्रारंभ हो गयी है बस्तर संभाग मे हाल ही के दिनो मे सैकडों ग्रामीण परिवारो ने घर वापसी कर,ली है और लगातार वापस आ रहे हैं और जब घरवापसी की बात हो तो छग के पुर्व दिग्गज राज नेता स्व. दिलीप सिंह जुदेव की सक्रियता और संलिप्तता किसी से छीपी नही है,समय समय,पर वे बस्तर प्रवास कर घरवापसी कार्यक्रम से जूडे रहे और उन्होने छग मे हजारो सनातनी हिन्दूओ की घर वापसी करवाई उनके देहान्त पश्चात अब उनके पुत्र राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव धर्मांतरण और घरवापसी कार्यक्रम मे सक्रिय रूप से जुडकर चुके हैं इसी उद्देश्य को लेकर उनका पहला बस्तर प्रवास हुवा,इसी प्रवास के दौरान बस्तर के प्रवेशद्वार केशकाल मे राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व पुर्व प्रांत संयोजक बजरंगदल रतन यादव,के साथ ज्योति शर्मा,रविनिगम, कंवर्धा से दुर्गेश देवांगन,धमतरी से रितेश मिश्रा,रंजित साहू, बीलासपुर से विशाल ताम्रकार,काकेर से विजय जैन,आदी हिन्दू नेताओ के नेतृत्व मे जगदलपुर मे पुर्व निर्धारित विशाल हिन्दूसभा व शोभायात्रा मे शामिल होने जाते केशकाल मे जोरदार स्वागत किया गया, इस स्वागत समारोह मे उद्बोधन के दौरान राजा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बस्तर के भोलेभाले ग्रामीणो का बरगलाकर व सेवा की आड मे धर्मांतरण कराया जा रहा है जो अब बर्दाश्त नही किया जाएगा,धर्मांतरण रोकने के साथ साथ बस्तर सहित छग मे घरवापसी कार्यक्रम चलाया जाएगा,इसी अवसर पर बजरंग दल के पुर्व प्रांत संयोजक रतन यादव ने भी धर्मांतरण के विरूद्ध कार्यकर्ताओ का हौसला बढाता हुवे कहा कि यदी गैरकानुनी रूप से बस्तर संभाग सहित छग मे धर्मांतरण को रोकते स्वयं सेवी कार्यकर्ताओ के विरूद्ध यदी शासन प्रशासन दुर्भावनापूर्ण कार्यवाई करती है तो पुरे छग मे आन्दोलन चलाया जाएगा, हम हर कार्यकर्ताओ के साथ हैं और किसी के साथ भी अन्याय नही होने देंगे, हिन्दू नेताओ के नेतृत्व मे दर्जनो गाडीयो से सैकड़ों कार्यकर्ता का काफिला धमतरी में स्वागत के पश्चात कांकेर केशकाल कोंडागांव होते हुए जगदलपुर की ओर प्रस्थान किया।