पीएम जनमन आवास योजना से पहाड़ी कोरवा आलू, सोगलत और बैशाखु के पक्के आशियाना का सपना हुआ पूरा

पक्का मकान मिलने से विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन में आ रहा बदलाव
अब जनजाति परिवार सुरक्षित और सुखद जीवन  कर रहे व्यतीत
जशपुरनगर 10 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जिले के पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति को आवास मिलने से जनजाति समुदाय के लोगों की चेहरे में खुशी और जीवन में सुकून देखने को मिल रहा है।
           प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का स्वयं के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है और उनके परिवारिक जीवन में बदलाव आ रहा है। विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पीएम जनमन का लाभ दूरस्थ अंचलों में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य वाले इलाकों के लोगों तक योजना का लाभ दिया जा रहा है।
             ऐसे ही एक कहानी है बगीचा विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत् ग्राम सुलेसा निवासी पहाड़ी कोरवा श्री आलू पिता कोटेंग, श्री सोगलत पिता लब्जी और बैशाखु पिता झीगो की। जिन्हें पीएम जनमन आवास योजना लाभ जिला प्रशासन के प्रयासों से मिला है। जब उन्हें शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पक्का आवास निर्माण हेतु आवास स्वीकृत होने और सहायता राशि प्राप्त होने की सूचना मिलते ही चेहरे पर मुस्कान आ गई। पीएम जनमन योजना के तहत् वर्ष 2023-24 में पहाड़ी कोरवा सुलेसा निवासी आलू, सोगलत और बैशाखु के लिए पक्के आवास निर्माण हेतु स्वीकृति मिली और शासन स्तर से दो-दो लाख रूपए आबंटन प्राप्त हुआ। जिससे उनके पक्के आशियाना का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। तीनों हितग्राहियों ने पीएम जनमन के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मिलने से जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
         योजना से पक्का मकान बन जाने से अब हितग्राही आलू, सोगलत और बैशाखु को कई परेशानियों से एक छुटकारा मिल गया है। बारिश में छत से पानी टपकने या गीले दीवारों की चिंता भी दूर हुई। साथ ही सांप बिच्छुओं का भी डर नहीं रहा। अब वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है एवं सुखद जीवन व्यतीत कर रहा है।
  • Related Posts

    जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

    आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान जशपुरनगर । जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान…

    नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया शुभारंभ

    15 बिस्तरा युक्त इस केंद्र में रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजिओं थौरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष की है सुविधा जशपुरनगर । जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *