जिले में अब तक 22377.7 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

3776 किसानों को 41 करोड़ 66 लाख 65 हजार  रूपए का भुगतान

जशपुरनगर 07 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। अब तक जिले के किसानों से  22377.7  मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। जशपुर के 3 हजार 776  किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 41,66,65,240 रूपए (इकतालीस करोड़ छयासठ लाख पैसठ हजार दो सौ चालीस) का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51180 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 6301 नए किसान शामिल है। इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 06 दिसम्बर  तक 3776  किसानों से 22377.7 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। इसके लिए आज दिनांक तक कुल 24434 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे। आगामी सप्ताह तक की खरीदी के लिए कुल 3732 किसानों हेतु  25320.84 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया हैं।

  • Related Posts

    जिला कार्यालय के रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

    आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने रक्तदान अभियान के प्रथम दिन किया रक्तदान जशपुरनगर । जिले में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रक्तदान अभियान…

    नशामुक्ति सह पुनर्वास केन्द्र का विधायक श्रीमती रायमुणी भगत ने किया शुभारंभ

    15 बिस्तरा युक्त इस केंद्र में रसोई कक्ष, योगाकक्ष, फिजिओं थौरेपी कक्ष, इनडोर गेम, ध्यान कक्ष, शयन कक्ष की है सुविधा जशपुरनगर । जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति के लिए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *