उत्तर बस्तर कांकेर 23 दिसम्बर 2022-जिले में संचालित नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, हरनगढ़, पटौद, सरोना हेतु अंग्रेजी तथा हिन्दी के षिक्षकीय एवं गैर षिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रतिनियुक्ति के आधार पर विभाग में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों से 05 जनवरी सायं 05 तक ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शासकीय कर्मचारी उक्त विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक-26, जिला पंचायत परिसर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पते पर स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।