केशकाल – जिला कोण्डागांव अन्तर्गत अन्तिम विकासखण्ड एवं जनपद पंचायत केशकाल का 17वां मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में नया सीईओ केसरी लाल फाफे ने आज दिनांक 23/12/2022 को हमारे मिडिया से चर्चा करते हुए उपरोक्त जानकारी दी। नया सीईओ ने आगे जानकारी में बताया कि मुझे शासन के आदेश के तहत कांकेर जिला से 17वां सीईओ के रूप में दिनांक 21/12/2022 को पूर्व सीईओ रामेश्वर महापात्र के स्थान पर अपने कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी दी कहा है कि शासन द्वारा संचालित विकास कार्यो में प्राथमिकता के साथ कार्य करने की जानकारी के साथ बताया कि शासन के विकास कार्यो के साथ मेरा किसी के साथ कोई समझौता नहीं करने की जानकारी दी साथ में बताया कि मुझे शासन द्वारा केशकाल जनपद का अधिकारी के रूप में पिछले माह में ही आदेश प्राप्त हुआ था किन्तु जिला कलेक्टर कांकेर द्वारा भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मुझे कार्यमुक्त नहीं करने की जानकारी दी।