
संवाददाता राजेश कुमार अंतागढ से
चारामा नगर पंचायत के राजा
राव पठार में आज दिनांक 13-09-2023 को धरना प्रदर्शन के लिऐ अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर सुबह से पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के मार्ग दर्शन के आधार पर आज सभी संभाग के पिछड़ा वर्ग के लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन में चक्का जाम किया गया है जिसके कारण आज दोनों तरफ से गाडियों को रोका गया है ,जिससे कि बाहर की गांडीयो को रोक दिया गया है जिसके कारण आने जाने वालो को परेशानियों का सामना करना पढ रहा हैं ,इसी बीच अंतागढ़ क्षेत्रों के कलगांव का एक वैक्ती का तबियत खराब होने के कारण धमतरी हासपिटल रिफर किया गया है और बता दे कि यहां पर धरना प्रदर्शन पर शासन प्रशासन के ओर से कोई वैक्लीप वैवस्था नही किया गया हैं ।