रायगढ़, 6 जनवरी2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार एवं जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.जयकुमारी चौधरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले के समस्त चिकित्सा एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं आर.एम.ए.को एनटीईपी टी.ओ.टी.(मास्टर ट्रेनर) प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे ब्लॉक स्तर में जाकर समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को वे प्रशिक्षण दे सके।
डॉ. रितू कश्यप, सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में क्षय रोग के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि छ.ग. राज्य को 2023 तक तथा भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उनके द्वारा प्रत्येक मरीज की शीघ्र पहचान कर उनका उपचार करने के नये दिशा-निर्देश के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें टीबी मरीज के परिवार के सदस्यों का काटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें बचाव के संबंध हेतु आईसोनाजिट टेबलेट देने हेतु बताया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक, श्री दीपक गिरी गोस्वामी, पीपीएम कोआर्डिनेटर, श्री सुनील कुमार यादव, पीएमडीटी कोआर्डिनेटर एवं समस्त जिला स्तरीय एनटीईपी स्टॉफ उपस्थित रहे।
किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा जरूरी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
*कांगेर वैली अकादमी के 18वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने…