जशपुरनगर 02 सितम्बर 2024/राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा जिले को वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में 40 हजार शिक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। राज्य के लक्ष्य के विरुद्ध जिला द्वारा 20 हजार 473 शिक्षार्थियों का पंजीयन करा लिया गया है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 28 एवं 29 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का समापन समारोह जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य एम.जेड.यू. सिद्धकी, उप प्राचार्य श्रीमती सरोज संगीता भोई, व्याख्याता श्री बी. आर. चौहान के उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।
सम्पन्न कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए उत्साह वर्धन किया गया तथा इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को कैसे हल करना है इसके बारे में जानकारी दी गई एवं अच्छे प्रशिक्षण लेकर विकासखण्ड स्तर पर कुशल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात् प्राचार्य श्री सिद्दीकी के द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। डीसीएल के प्रभारी श्रीमती सरोज संगीता भोई के द्वारा उल्लास योजना की विस्तृत जानकारी बताते हुए शिक्षा का महत्व जीवन क्या है इसके बारे में बताया। प्रशिक्षण सत्र में डाइट जशपुर के राज्य स्तरीय कुशल प्रशिक्षक श्री ओम प्रकाश पटेल, श्री शंकर राम यादव, श्रीमती संतोषी डनसेना एवं कर्मचारीगण सम्मिलित थे।