रायपुर 28 दिसम्बर 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद राज्य में जनपद पंचायत सदस्य के 01, सरपंच के 17, और पंच के 341, पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। वहीं जिला पंचायत सदस्य के 01 पद सहित जनपद पंचायत सदस्य के 08, सरपंच के 66, और पंच के 64, पदों पर सविरोध निर्वाचन होगा। जिसके लिए 09 जनवरी 2023 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के जशपुर जिले में 01 जनपद पंचायत सदस्य के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। कोरिया जिले में जिला पंचायत सदस्य के 01 पद के लिए उप निर्वाचन होगा। वहीं जनपद पंचायत सदस्य के 08 रिक्त पदों में से सक्ती जिले के जनपंद पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्र. 13, रायगढ़ जिले में जनपद पंचायत पुसौर के क्षेत्र क्र. 25, सरगुजा में जनपद पंचायत लुण्ड्रा के क्षेत्र क्र. 01, रायपुर जिले में जनपद पंचायत तिल्दा के क्षेत्र क्र. 24, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जनपद पंचायत सिमगा के क्षेत्र क्र. 19, महासमुंद में जनपद पंचायत सरायपाली के क्षेत्र क्र. 09, बालोद जिले में जनपद पंचायत बालोद के क्षेत्र क्र. 11, नारायणपुर जिले में जनपद पंचायत ओरछा के क्षेत्र क्र. 07 में सविरोध निर्वाचन होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न त्रि-स्तरीय पंचायतों में जनपद सदस्य के 09, सरपंच के 117 और पंच के 569 रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। अभ्यर्थिता से नाम वापसी और निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात् जिला पंचायत सदस्य के 01 पद के लिए 06 अभ्यर्थी, जनपद सदस्य 08 पद के लिए 26 अभ्यर्थी, सरपंच के 66 पद के लिए 196 अभ्यर्थी और पंच के 64 पद के लिए 125 अभ्यर्थी चुनाव मैदान पर है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले में पंच के 18 पद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में सरपंच के 04 और पंच का 01 पद, मुंगेली जिले में पंच के 08 पद, जांजगीर चांपा जिले में पंच के 11, सक्ती जिले में पंच के 07 पद, कोरबा जिले में पंच के 06 और सरपंच का 01 पद, रायगढ़ जिले में पंच के 16 और सरपंच का 01 पद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पंच के 09 पद, सूरजपुर जिले में पंच के 09 और सरपंच का 01 पद, बलरामपुर जिले में पंच के 09 पद, सरगुजा जिले में पंच के 09 पद, कोरिया जिले में पंच के 03 पद, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पंच के 08 पद, जशपुर जिले में पंच का 07 पद और सरपंच का 01 पद, रायपुर जिले में पंच के 07 पद, बलौदाबाजार जिले में पंच के 06 पद, गरियाबंद जिले में पंच के 17 और सरपंच के 2 पद, महासमुंद जिले में पंच के 19 और सरपंच के 01 पद, धमतरी जिले में पंच के 18 और सरपंच के 02, बेमेतरा में पंच के 14, दुर्ग में पंच के 13 और सरपंच के 02, बालोद जिले में पंच के 10 और सरपंच के 02, राजनांदगांव में पंच के 16, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पंच के 12, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में पंच के 04, कबीरधाम में पंच के 26, कोण्डागांव जिले में पंच के 12, बस्तर जिले में पंच के 05, कांकेर जिले में पंच के 18, और सरपंच के 01, दंतेवाड़ा जिले में पंच के 11, सुकमा जिले में पंच के 05, सरपंच के 02 और बीजापुर जिले में पंच के 04 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है।
इस प्रकार राज्य के 33 जिलों में से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और सुकमा जिले में पंच और सरंपच के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। शेष जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए 09 जनवरी 2023 को मतदान होगा।