लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं पथराव, तो कहीं मतदान के बहिष्कार का मामला प्रकाश में आया है। समाजवादी पार्टी ने भी अपने एक्स हेंडल से कई वीडियो जारी किए हैं और दावा किया है कि लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है। डराया और भगाया जा रहा है।
मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा के पड़रा हनुमान गांव में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे थे। उनकी मांग थी कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किया जाए। इसके बाद एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के आश्वासन के बाद हंगामा थम गया और वोटिंग शुरू हुई है। मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव-मतदान के दौरान हंगामे की खबर है। यहां ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी पहुंच गए।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का मतदान जारी है। सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और स्थानीय पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूज़18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान का आरोप है कि गांव के अंदर जाने के लिए पुलिस ने चेक पोस्ट बनाया है। आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नोकझोंक और काफी देर तक सपा उम्मीदवार और स्थानीय पुलिस के बीच बहस हुई है।