Thursday, October 17

पशुओं में टीकाकरण 30 सितम्बर तक

धमतरी 22 अगस्त 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी द्वारा आगामी 30 सितम्बर तक टीकाकरण किया जाएगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.महेश बघेल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पल्स पोलियो की तर्ज पर एफ.एम.डी. मुक्त भारत अभियान के तहत चरण 4 में गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं को खुरहा-चपका रोग के विरूद्ध जिले के सभी ग्रामों में 30 सितम्बर तक प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जाएगा।

डॉ.बघेल ने बताया कि खुरहा-चपका रोग अत्यधिक संक्रामक विषाणु जनित रोग है, जो बीमार पशु में बहुत तेजी से फैलता है। उक्त रोग से पशु को तेज बुखार आता है, बीमा पशु के मुंह, मसूड़ों एवं जीभ के ऊपर, होंठ के अंदर तथा खुरों के बीच छाले पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में पशु जुगाली करना बंद कर देता है। मुंह से लार गिरना, पशु सुस्त पड़ जाना, लंगड़ाने लगना और दुधारू पशु में दूध उत्पादन एकदम कम हो जाता है। इस बीमारी से बचने के लिए प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी पशु चिकित्यालय एवं औषधालय में 60 टीम गठित कर पशुपालकों के घर-घर, गौठानों गौशालाओं में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही टीकाकृत पशुओं को टैग नम्बर के आधार पर भारत पशुधन एप में ऑनलाइन इंद्राज किया जाएगा। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने चार माह से ऊपर के सभी पशुओं को खुरहा-चपका का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *