सोशल मीडिया में भ्रामक एवं अफवाहपूर्ण तथ्यों का प्रसार किया जा रहा है। विदित हो कि सोशल मीडिया में जिला नारायणपुर के गोर्रा गांव में ईसाइ समूह द्वारा जनजाति समाज पर जान लेवा हमला किये जाने के संबंध में कथित तौर पर तथ्य उल्लेख कर 01ः14 मिनट का एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा लोगों से मारपीट एवं वाहन में तोड़फोड़ किया जा रहा है। उक्त वीडियो जिला नारायणपुर के ग्राम गोर्रा में घटित घटना से संबंधित नहीं है। उक्त वीडियो किसी अन्य जिले के किसी किसी अन्य घटना से संबंधित है ! अतः उक्त अफवाहों पर ध्यान न दें।