कांकेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सेक्टर अधिकारियों का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम सहित उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर की उपस्थिति में भानुप्रतापपुर उप निर्वाचन के लिए 256 मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को सरलता से पहुंचाए जाने रूट चार्ट के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। मतदान के लिए शहरी क्षेत्रों में 17 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 239 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टिकोण से 10 अतिसंवेदनशील, 47 संवेदनशील, 24 राजनीतिक संवेदनशील और 175 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रूट चार्ट संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार मारबल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर प्रशांत सिंह पैकरा, कांकेर अनुराग झा, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।