
धमतरी जिले के ग्राम गंगरेल में आज सोमवार को उपभोक्ता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को उपभोक्ता अधिकारों, कानूनों एवं आधुनिक डिजिटल माध्यमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक और सशक्त बनाना रहा।
शिविर में जिला उपभोक्ता आयोग, धमतरी के अध्यक्ष गोपाल रंजन पाणिग्राही एवं सदस्य अरविन्द सिंह परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम गंगरेल की सरपंच शीला सविता, उपसरपंच अजय मेहता, सचिव डोमेन्द्र सिन्हा, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की ठगी या अनुचित व्यापार व्यवहार के विरुद्ध निर्भीक होकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
ग्रामीणों को ई-जागृति पोर्टल एवं ई-हियरिंग प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे वे घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकें और डिजिटल माध्यम से सुनवाई का लाभ उठा सकें। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी वस्तु की खरीद के समय उसकी अवसान तिथि, अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) एवं गुणवत्ता की जांच अवश्य करें तथा पक्का बिल प्राप्त करना न भूलें।
जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य अरविन्द सिंह परिहार ने डिजिटल उपभोक्ता सेवाओं को समय और संसाधन की बचत करने वाला बताया और ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में इन सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग, धमतरी के कर्मचारी सतीश मेनन एवं नवीन जायसवाल भी उपस्थित रहे। अंत में ग्राम गंगरेल की सरपंच शीला सविता ने अतिथियों एवं उपस्थित ग्रामीणजनों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।







