जगदलपुर, 09 दिसंबर 2022/इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर द्वारा दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के कल्याण हेतु जाकर फिजियोथेरेपी आॅन व्हील सेवा के माध्यम से बस्तर जिला के गांव-गांव पहुंचकर सेवा प्रदान करने हेतु फिजियोथेरेपिस्ट के रिक्त 02 पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन 21 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से अपर कलेक्टर कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर, जगदलपुर में किया जाएगा। इसके माध्यम से एक पुरुष व एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट का चयन किया जाएगा। रिक्त पदों की जानकारी, दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बस्तर पता-कक्ष क्रमांक एस-33, द्वितीय तल, कम्पोजिट बिल्डिंग, जिला कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर के सूचना पटल में देखा जा सकता है तथा जिले की अधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्इंेजंतण्हवअण्पद पर डाउनलोड किया जा सकता है।