देवेन्द्र नगर और बैरन बाज़ार पानी टंकियों में पानी आपूर्ति 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी

रायपुर । रायपुर शहर में अमृत मिशन फेस-2 योजनांतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा भाठागांव स्थित जलशोधन संयंत्र परिसर में नवीन 80 एमएलडी   जलशोधन संयंत्र का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा है । उक्त संयंत्र से नवीन डीएल के-09 राईजिंगमेन पाईप लाईन कुल 6.00 कि.मी. बिछाये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए ओसीएम चैक के पास जल संसाधन विभाग कार्यालय परिसर में 34 लाख लीटर क्षमता 20 मी. स्टेजिंग के नवीन उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरन बाजार कमाण्ड एरिया अंतर्गत सिविल लाईन वार्ड के उत्कल नगर पंचशील नगर, सतबहिनिया नगर, कटोरा पारा दुर्गा मंदिर क्षेत्र एवं पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के डागा चाल, गौली मोहल्ला, छोटी मस्जिद, छ.ग. कालेज, पी.एण्ड.टी. कालोनी, महिला पॉलिटेक्निक, प्रेम प्रकाश आश्रम, पंजाबी कॉलोनी, शैलेन्द्र नगर फन फिएस्टा गार्डन, स्टार ग्राउण्ड, पेंशनबाड़ा चपरासी कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में नवीन डीआई वाटर पाईप लाईन कुल 72 कि.मी. (100 एमएम व्यास से 600 एमएम व्यास तक) बिछाये जाने एवं लगभग 5000 नवीन घरेलू जल कनेक्शन निशुक्ल प्रदाय किये जाने एवं देवेन्द्र नगर आईएएस कॉलोनी परिसर में 34 लाख लीटर क्षमता 20 मी. स्टेजिंग के नवीन उच्चस्तरीय जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
देवेन्द्र नगर कमाण्ड एरिया अंतर्गत रमण मंदिर वार्ड के चूना भट्टी, रमण मंदिर, कुम्हार पारा एवं राजीव गांधी वार्ड अंतर्गत देवेन्द्र नगर, पारस नगर, साहू पारा कुल 16.50 कि.मी. (100 एमएम व्यास से 500 एमएम व्यास) वॉटर सप्लाई पाईप लाईन बिछाये जाने एवं लगभग 4000 नग घरेलु पेयजल नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने कार्य किया गया है।
वर्तमान में आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेयजल नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक उक्त समस्त बिछायी गई पाईप लाईन का इंटरकनेक्शन कार्य प्रारंभ किया जाएगा । पाईप लाईनों की टेस्टिंग किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य प्रतिदिन सायं 4.00 बजे से 5ः00 बजे तक किया जावेगा। पेयजल आपूर्ति पूर्वानुसार प्रातः 6.00 एवं सायं 6.00 बजे यथावत करने का पूर्ण प्रयास किया जावेगा। अपरिहार्य तकनीकी कारणों के पैदा होने की स्थिति में सायंकाल के पेयजल आपूर्ति के समय में कुछ बदलाव कभी-कभी हो सकते हैं। सायं 4ः00 बजे से 5.00 बजे का समय पेयजल आपूर्ति सप्लाई कार्य के अतिरिक्त है।

Related Posts

विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा है समस्या का समाधान, अस्पताल प्रबंधन ने जारी की जन्म प्रमाणपत्र की सॉफ्ट  कापी

रायपुर 26 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्याओं का निराकरण हो रहा है। आरंग के खोरसी भाटिया ग्राम पंचायत निवासी श्री लेखराम…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में सुधार की दिशा में हो रहा है लगातार काम

*स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ले रहे हैं योजनाओं का फीडबैक* *अम्बेडकर अस्पताल में आयोजित हुई क्लीनिकोपैथोलॉजिकल को-रिलेशन (सीपीसी)मीटिंग* *मरीज की मृत्यु के कारणों का होता है मूल्यांकन, सही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *