आज से 30 साल पहले आज ही के दिन अयोध्या की बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी, जिसके बाद मामला अदालतों में चला और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला हिंदू पक्ष में सुनाया और अब उसी जमीन पर राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।
6 दिसंबर 1992 का दिन किसे याद नहीं है। इस दिन राम जन्मभूमि अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी। अब इसी जगह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राममंदिर निर्माण शुरू भी कर दिया गया और इस समय काफी तेजी से चल भी रहा है। माना जा रहा है कि वर्ष 2024 तक राम अम्न्दिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और रामभक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राम मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले है।
राम मंदिर के निरामं के लिए दुनियाभर के भक्तों ने दान दिया है और उन्हीं पैसों से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। आज 6 दिसंबर के दिन उस घटना की 30 वीं वर्षगांठ पर हम आपको मंदिर निर्माण की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
अस्थाई रूप से स्थापित रामलला दरबार
निर्माण के बाद कुछ ऐसा दिखेगा राममंदिर
राम जन्मभूमि पर तेजी से हो रहा राम मंदिर का निर्माण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिला पूजन कर मंदिर के गर्भगृह के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
राम मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2024 तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा
साल 2024 तक मंदिर बनकर हो जाएगा तैयार