
खेल डेस्क। जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी। कप्तान वियान मुल्डर 367 रन और काइल वेर्रेने 42 रन बनाकर नाबाद रहे। वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा का टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। हालांकि, वह इससे चूक गए। इसके बाद भी मुल्डन ने लारा के अन्य रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वियान मुल्डर ने सबसे तेज टेस्ट 350 का स्कोर बनाया। इससे लिए उन्होंने मात्र 324 गेंदों का सहारा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वियान ने अपनी इस पारी के दौरान 49 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी लगाए।
लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था
वियान मुल्डर टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 334 गेंदों पर 367* रन बनाए। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा है। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन है। वहीं तीसरे पर ब्रायन लारा और चौथे पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने काबिज हैं। वियान के पास आज लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था।








