सब्जी एवं बीज उत्पादन से सबल हो रही समूह की महिलायें

उत्तर बस्तर कांकेर 28 दिसम्बर 2022 :- कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बेंवरती के जय बूढ़ी मॉ स्व-सहायता समूह की 10 महिलायें छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत गौठान में आजीविका एवं आय में वृद्धि के लिए कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में सब्जी बीज उत्पादन का कार्य कर रही है। गत वर्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर द्वारा समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं जिला खनिज संस्थान न्यास निधि मद से 02 एकड़ में टपक सिंचाई की स्थापना करवा कर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया गया था। महिलाओं द्वारा लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये का सब्जी उत्पादन कर विक्रय किया गया था। इस वर्ष समूह की महिलाओं द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी मार्गदर्शन में उन्नत किस्म के खुली परागण वाले सब्जियों के बीज उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। माह मई 2022 में खरीफ फसल के अंतर्गत जिमीकंद, हल्दी, अदरक, कोचई, भिण्डी एवं अमारी भाजी तथा चारा फसल अंतर्गत नेपियर घास इत्यादि का उत्पादन किया गया है। साथ ही रबी मौसम में आलू, मटर, भिंडी, टमाटर, मिर्च, मूली, बरबट्टी, लौकी, परवल एवं बैगन इत्यादि सब्जी फसल बीज उत्पादन हेतु लगाई गई है। सब्जी बीज उत्पादन से आस-पास के किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी बीज आसानी से उपलब्ध होगा, जिससे सब्जी उत्पादन बढेगा तथा प्रति व्यक्ति सब्जियों की उपलब्धता बढ़ने से पोषण स्तर में भी सुधार आयेगा साथ ही समूह की महिलाओं को सब्जी बीज उत्पादन से अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी।

Related Posts

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, विधानसभा में प्रबोधन के लिए दिया न्योता

  0 अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में महामहिम पहुँचेंगी छत्तीसगढ़ विधानसभा, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता किया स्वीकार नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने…

छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का समन्वित विकास जरूरी : मुख्यमंत्री साय

मुख्यमंत्री नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम में हुए शामिल : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 103 परिजनों को सौंपें अनुकम्पा नियुक्ति पत्र विभिन्न नगरीय निकायों में 155 करोड़ 38…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *