एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा महिला जागृति शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दुर्ग 24 दिसंबर 2022/एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई -01 द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर को सेक्टर-07 शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्ट्रीट नं.-05 भिलाई में आयोजित किया गया । उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती नीता लोधी राज्य मंत्री छ.ग. राज्य अंतर्गत व्यवसाय सहकारी वित्त एवं विकास निगम एवं विशेष अतिथि श्री लक्ष्मीपति राजु अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम भिलाई एवं श्री अजय शुक्ला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम भिलाई की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।   जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियां, कार्यकर्ता, साहयिका, एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी जैसे प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, नोनी योजना, बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना आदि एवं श्रीमती सीता कन्नौजे बाल कल्याण विभाग, दुर्ग द्वारा बाल कल्याण के संबंध में विभिन्न अधिनियमों एवं पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई।
गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम एवं 6 माह पूर्ण किये बच्चों के अन्नप्रशान का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में चयनित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान किया गया । एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई – 01 अंतर्गत रिटायर्ड हुई कार्यकर्ता श्रीमती जुबैदा बेगम, एवं सहायिका श्रीमती गजरा बाई एवं श्रीमती कमला निषाद का उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया गया। महिलाओं के मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़, बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता, सलाद सजाओ प्रतियोगिता एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यकर्ता व सहायिका के सम्मान में उनके द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा उनका उत्साह वर्धन किया गया। क्षेत्र के बच्चो द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विभाग द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

Related Posts

हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास

रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…

शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित

कलेक्टर ने किया आदेश जारी जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस द्वारा जन-सुरक्षा एवं सुविधा की दुष्टिकोण से मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवचं सहपठित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *