
धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 30 जनवरी को आहूत की गई है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि यह बैठक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शाम चार बजे से आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने उक्त बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।