कांकेर। जिला एथलेटिक संघ कांकेर के द्वारा नरहरदेव ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट पटना हेतु सिलेक्शन ट्रायल मीट को पूरा किया गया। जिससे कांकेर जिले से 12 बच्चों का चयन (सिलेक्शन) किया गया। जिसमें 14 वर्ष में संजना 100 मीटर, मुरलीधर 100 मीटर, गोला फेंक युवराज यादव, अंजली यादव, लंबी कूद निखिल, ऊंची कूद अनुराग सलाम, 600 मीटर संजीव नेताम, 16 वर्ष में हंड्रेड मीटर दौड़ में हरीश, गोला फेक भावेश जैन, 1600 मीटर केश लाल कोमरा, 400 मीटर सूर्या कुंजाम, लंबी कूद भुवन यादव का चयन किया गया। सिलेक्शन कमेटी में कांकेर एथलेटिक संघ के सदस्य प्रभा जैन, त्रिलोचन साहू, नमिता साहू, प्रद्युमन श्रीवास, डॉ मंजू शर्मा, उमेश साहू उपस्थित थे। सभी ने चयनित छात्रों की उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी चयनित सभी छात्र पटना में होने वाली डिस्टिक नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट में कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक
O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…