जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 256 आवेदन

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय शिविर

कांकेर । प्रदेश सरकार की मंशानुसार ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निबटारा करने के उद्देश्य से जिले में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आज चारामा विकासखंड की ग्राम पंचायत आंवरी में जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना गया। शिविर स्थल में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने यथासंभव निराकरण किया। इस अवसर पर आवेदकों से कुल प्राप्त 256 हुए, जिनमें से सर्वाधिक 159 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को, समाज कल्याण विभाग को 16, खाद्य विभाग को 11 आवेदन मिले।

इनमें से 57 का निबटारा मौके पर किया गया तथा शेष का निराकरण निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को दी गई। शिविर में उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर श्री एस. अहिरवार ने ग्रामीणों से मिले आवेदनों को सिलसिलेवार अग्रेषित कर यथासंभव निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

शिविर में मछलीपालन विभाग द्वारा 04 हितग्राहियों को मत्स्याखेट जाल वितरण योजना के तहत ग्राम कंडेल की श्रीमती गूंजा सिन्हा, प्यारी बाई भूआर्य, ग्राम कसावाही के श्री बंशीलाल नेताम और अर्जुन हिड़को को मछली जाल वितरित किया गया। इसी तरह 07 बुजुर्गों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क छड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत चारामा के सदस्य श्री सत्कार पटेल, श्रीमती अमिता बंजारे और स्थानीय सरपंच श्रीमती मनय गावड़े सहित जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    महिला एवं बाल विकास विभाग में शेडो जिला कार्यक्रम अधिकारी बनी मौरवी किरण

    कहा- काफी खुश हूं कि मुझे एक दिन का अधिकारी बनने का मौका मिला अपने गांव के जरूरतमंद परिवार को स्पॉन्सरशिप योजना की मौरवी ने दी जानकारी धमतरी । कलेक्टर…

    कलेक्टर ने जिला संग्रहालय का किया निरीक्षण

    संग्रहालय का उन्नयन कर उससे युवाओं को जोड़ने दिए निर्देश जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय एवं स्नेह भवन का निरीक्षण किया।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *