कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली – विष्णुदेव साय CM साय ने किया ट्वीट

रायपुर 3 नवंबर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज ट्वीट करके कहा कि झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक – लुभावन वादे फर्जी होते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में भी कोई वादा पूरा नहीं कर जनता के साथ विश्वासघात किया था। जनता ने काठ की उस हांडी को दुबारा नहीं चढ़ने दिया। कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है। विश्वास की हत्या करती है। जबकि भाजपा में ‘मोदी गारंटी’ का मतलब ही होता है गारंटी पूरी होने की गारंटी है।हमारी भाजपा सरकार ने मात्र 10 महीने में “मोदी की गारंटी” के अनेक प्रमुख वादों को पूरा किया है। हमने जो कहा, उससे अधिक करने की कोशिश हमेशा की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि खड़गे जी ने कर्नाटक के संदर्भ में  “उतना ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें” वाला बयान देकर कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। खड़गे जी ने कांग्रेस की ठगी को स्वीकार कर वस्तुस्थिति से देशवासियों को अवगत कराया है। खड़गे जी को अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए परिवार विशेष का मोहरा बनने से अब इनकार कर देना चाहिये।

  • Related Posts

    नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्रों के मुद्रण हेतु निविदा 28 नवम्बर तक आमंत्रित

    राजनांदगांव 04 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राजनांदगांव जिले में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदायें आमंत्रित…

    नया रायपुर में 04-06 नवम्बर तक राज्योत्सव का होगा भव्य आयोजन 0मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

      0मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 0 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण एवं समापन समारोह में शामिल होंगे*…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *