अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2024/ पीएम जनमन अंतर्गत पण्डो जनजाति का आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड निर्माण किए जाने हेतु विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर में विशेष शिविर का आयोजन 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से क्लस्टर लेवल में किया जाना है। आधार कार्ड शिविर के तहत उदयपुर में 09 क्लस्टर, अम्बिकापुर में 06 क्लस्टर और लखनपुर में 04 क्लस्टर बनाए गए हैं। कलेक्टर सरगुजा ने उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर को नोडल अधिकारी एवं श्री पी.एस.मार्को, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा, श्री वैभव सिंह, जिला ई-प्रबंधक ई-सेवा केंन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद स्तर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर को जनपद नोडल अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम व जिला स्तरीय आवास एवं पर्यावरण मेले का आज होगा आयोजन
अम्बिकापुर 26 दिसम्बर 2024/ स्वामित्व योजनांतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अधिकार अभिलेखों का 27 दिसम्बर अपरान्ह 12ः30 बजे वर्चुअली वितरण किया जाना है। इसी कड़ी में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम…