
जनसामान्य से कल 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुशासन तिहार 2025 के आयोजन की तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टरों की बैठक ली। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एनआईसी कक्ष राजनांदगांव से जुड़े रहे। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनसामान्य की समस्याओं के संबंध में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए सभी को आवश्यक तैयारी करने कहा। उन्होंने 8 अप्रैल से आवेदन प्राप्त करने के लिए मुनादी कराने तथा प्रचार-प्रसार करने कहा। उन्होंने इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए माइक्रो प्लानिंग कर जन शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु गम्भीरता के साथ पहल किए जाने कहा। साथ ही अभियान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जनता को अवगत कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।