उत्तर बस्तर कांकेर 26 दिसम्बर 2022ः- तेलंगाना राज्य के ग्राम कृष्टतापली थाना बोल्लाराम, जिला मेडक संगारेड्डी के ईंट भट्टे में काम कर रही कांकेर जिले के 22 वर्षीय युवती जिसे जिला बाल संरक्षण अधिकारी की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था, उन्होंने आज कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात कर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने उसे समझाईश देते हुए कहा कि किसी के बहकावे मे न आवें, भविष्य में इसकी पुनर्रावृत्ति न हो, अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। उन्होंने युवती के माता-पिता कोसमझाईश देते हुए कहा कि अपनी बेटी को अच्छा से रखे, उसे डांट-डपट न करें। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, पुलिस विभाग के एएसआई विजय लक्ष्मी, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती तुलसी मानिकपुरी, श्रम विभाग तोषण प्रसाद तिवारी, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर महेश कुमार साहू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अंतागढ़ नगर के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य बहुत जल्द होगा प्रारंभ : कलेक्टर
ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन* अंतागढ़ : आज ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कांकेर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर सहित समस्त विभागों…