
रायपुर: राजधानी रायपुर के राम नगर में भगवान शिव के पोस्टर को जलाने का मामला दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है, कल शाम 7 बजे हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा गया था भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग इकट्ठा हुए थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा फोर्स तैनात किया गया था।
वही विश्व हिंदू महासंघ और कई हिंदू सगठनों से संपर्क रखने वाले धर्म संसद आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी को घटनास्थल पर जाने से रोकने के लिए 6 बजे से ही इनके घर पर ही नजर बंद करके रखा गया था उसके घर के आस पास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था।
जब प्रसंशकों को नीलकंठ त्रिपाठी के घर पर नजर बंद होने की बात पता चला तो नारे लगाते हुए भारी संख्या में उनके निवास पर प्रशंसकों का जमावड़ा हो गया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस के साथ झूमाझटकी हो गई।
मामला बिगड़ते देख भारी संख्या में और पुलिस बल तैनात करना पड़ा। रात भर पुलिस प्रशासन ने नीलकंठ त्रिपाठी को घर पर नजर बंद करके रखा था।