राजनांदगांव 24 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले के अंतर्गत आने वाले कारखानों, कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को सवेतन अवकाश घोषित किया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सात दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घण्टे का अवकाश घोषित किए जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते है, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने कहा है। साथ ही पड़ोसी राज्यों आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं तेलंगाना राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार व व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित व कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने कहा गया है।
मच्छरदारी लगाकर सोने से न मच्छर काटेगा, न मलेरिया होगा – मलेरिया की रोकथाम के लिए हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम
विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ आयोजन राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोने की आदत डालें तथा घर के आसपास को साफ-सुथरा रखें ताकि मच्छर न पनप पाए और…