![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2025/01/Photo-No-11.jpg)
महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सिटी कोतवाली से होते हुए मुख्य मार्ग में रैली कर मतदान का संदेश दिया।
सेजेस मनोरा के विद्यार्थियों ने विकासखंड कार्यालय, मनोरा बस्ती, बाजारडांड सहित मोहल्लों में रैली कर वोटिंग से संबंधित नारे लगाए। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान हाथों में मतदान का संदेश देने वाली तख्तियां भी पकड़ रखी थी। विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए रैली में सम्मिलित हुए।
महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय जशपुर और सेजेस मनोरा के द्वारा जाबो कार्यक्रम के तहत निकाली मतदाता जागरूकता रैली।