राजनांदगांव 09 अक्टूबर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्रामों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 13 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत ग्राम साल्हे में शीतला पारा भवन में टाईल्स कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम तेन्दूनाला में स्कूल भवन में टाईल्स कार्य के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम आसरा में सामुदायिक भवन आदिवासी पारा के पास चेकर टाईल्स के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम तिलईरवार में नया बोर से सिनटेक्स टंकी तक पाईप लाईन के लिए 1 लाख रूपए, ग्राम आसरा में शिशु मंदिर में टाईल्स कार्य के लिए 2 लाख रूपए, सामुदायिक भवन पटेल पारा में शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम कोहका ढाबा में शिव मंदिर पास मंच पर टाईल्स कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक
O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…